LNCT Vidhyapeeth University

LNCT Vidyapeeth University, Indore, World Pharmacist Day

Your Gateway to Global Success

University Girl

LNCT Vidyapeeth University, Indore, World Pharmacist Day

LNCT Vidhyapeeth University Indore

Register Now and Get Free Prospectus

September 27, 2022

एलएनसीटी स्कूल ऑफ फार्मेसी, एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस दिनांक २२ से २५ सितम्बर तक मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। डॉ. अमित जोशी, प्राचार्य, एलएनसीटी स्कूल ऑफ फार्मेसी, एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने स्वागत भाषण देते हुए “एक स्वस्थ दुनिया के लिए कार्रवाई में एकजुट फार्मासिस्ट” विषय पर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को प्रदर्शित किया । कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जा रहा हे जिसमे रंगोली, वाद विवाद, क्विज कम्पीटीशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पौधरोपण इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के ततवादान में रैली में भाग लेते हुए सेवाकुंज अस्पताल, LNCT मेडिकल कॉलेज में रक्त दान किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, कुलपति, LNCT विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम में शामिल होते हुए अपने सम्भोदन में सभी छात्र छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाये एवं बधाई दी । विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण के साथ प्राचार्य महोदय द्वारा समस्त विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Join The League of Achievers!

LNCT Vidhyapeeth University (LNCTVU) offers you a holistic educational experience that sharpens your managerial skills & makes you corporate-ready!

Admission Open

Admission Open